फतेहाबाद

रेहड़ी वालों के खिलाफ चला पुलिस का अभियान

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हंस मार्केट क्षेत्र में आज ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रेहड़ियां हटाने का अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ रामधन के नेतृत्व में टीम ने हंस मार्केट इलाके से सभी रेहड़ियों को हटवाया।
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज रामधन ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है। शहर में बेतरतीब ढंग से रेहड़ियों को खड़ा किया जाता है जिसके चलते गंदगी फैलती है। उन्होंने बताया कि रेहड़ी वालों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा और उन्हें अलग से जगह मुहैया करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि फतेहाबाद की हंस मार्केट इलाके में पिछले काफी समय से दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों के बीच दुकानों के आगे रेहडी लगाने को लेकर टकराव बना रहता था। इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया। इस अभियान के चलते कुछ रेहड़ी वालों की रोजी-रोटी पर संकट जरूर पैदा हुआ है। अगर प्रशासन उन्हें अलग जगह मुहैया करवा देता है तो दुकानदार और रेहड़ी संचालकों दोनों को फायदा होगा।

Related posts

अस्पताल से इन्वर्टर की बैटरी चुराते युवक काबू

जमीन को लेकर परिवार में हुआ विवाद, 8 घायल

दिवार तोड़ते समय मिट्टी ढ़हने से दो किशोर दबे, गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर