फतेहाबाद

नागरिक अस्पताल से 3 दिन का बच्चा चोरी, महिला की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
नागरिक अस्पताल से तीन दिन का बच्चा चोरी हाने से हड़कम्प मच गया। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल सबके सामने खुल गई। बच्चे के चोरी होने पर परिजनों ने शोर मचाना आरंभ किया अस्पताल स्टाफ के हाथ—पैर फूल गए। आनन—फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आते ही मामले की जांच आरंभ कर दी।
भूत्थन खूर्द की जच्चा ने 3 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया। उपचार के लिए वह नागरिक अस्पताल में ही दाखिल है। इस दौरान उसका बच्चा चोरी हो गया। CCTV कैमरे की फुटेज में एक महिला काले सूट और पीली सलवार पहने हुए बच्चे को गोद में उठाकर ले जाती हुए दिखाई दे रही है। पुलिस ने महिला की फुटेज और फोटो अपने कब्जे में लेकर उसकी तालाश आरंभ कर दी है।

वहीं अस्पताल में देर रात बच्चा चोर महिला का आना काफी संदिग्ध लग रहा है। इससे अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगता है। चौकान्ने वाली बात तो यह है कि महिला बच्चे को लेकर अस्पताल परिसर से बाहर भी बड़े आराम से निकलती हुई दिखाई दे रही है लेकिन किसी भी स्टाफ सदस्य या सुरक्षाकर्मी ने उसके टोकने तक की जहमत नहीं उठाई।

Related posts

सपना चौधरी ने मोदी और दूसरे नेताओं के बारे में खुलकर की बात—जानें पूरी बातचीत

रेप का बदला रेप! पुलिस जुटी मामले की जांच में

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद के युवक—युवती ने होटल में की आत्महत्या