सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
हिसार,
पत्रकारों की विभिन्न मांगों को हल करवाने की मांग पर हिसार प्रेस क्लब के बैनर के तले जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पवन राठी, राजेश्वर बेनीवाल, शमशेर सैनी, प्रवीण सोनी व बिंदु शर्मा उपस्थित थे। ज्ञापन में सरकार द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली मान्यता व पैंशन के नियमों में सरलीकरण किए जाने की मांग की गई है।
यह जानकरी देते हुए क्लब के सरंक्षक देवेन्द्र उप्पल व प्रधान राज पराशर ने बताया कि जो पत्रकार वास्तविक तौर पर फील्ड में पत्रकारिता कर रहा है उसे आज भी प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली मान्यता से वंचित रखा जा रहा है और हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्रदान नहीं की जा रही। हिसार प्रेस क्लब ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि जो पत्रकार राष्ट्रीय समाचार-पत्र में पिछले पांच साल से लगातार रिपोर्टिंग कर रहा है उसे बिना किसी औपचारिकता के मान्यता प्रदान की जाये। उसका रिपोर्टिंग के लिए प्रमाण, समाचार पत्र से मांगने की बजाये जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी से लिया जाये व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी की सिफारिश पर ही उसे मान्यता प्रदान की जाये। यह भी मांग की गई कि पत्रकारों की दी जाने वाली पैंशन के नियमों में भी सरलीकरण किया जाये। पैंशनर की उम्र 60 से घटा कर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के समान 58 साल की जाये। जिस पत्रकार ने राष्ट्रीय समाचार-पत्र में लगातार 10 साल रिपोर्टिंग की है उसे भी पत्रकारों को मिलने वाली न्यूनतम पैंंशन का लाभ दिया जाये। प्रदेश स्तर पर पत्रकारों की एक कमेटी गठित की जाये जिसमें प्रत्येक जिले से एक-एक वरिष्ठ, ईमानदार व स्वच्छ छवि के पत्रकार को शामिल किया जाये जो जिले में चल रही प्रशासनिक गतिविधियों, राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों की कार्यशैली, विधायकों-सांसदों, चैयरमैनों आदि की नीतियों पर नजर रखते हुए जनमानस को वांछित सूचना पंहुचा सके। प्रेस क्लब ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री पत्रकारों की जायज मांगों पर गौर कर उसे अमलीजामा पहनाएंगे।