बरवाला क्षेत्र की ढाणियों में जरूरमंदों की मदद की, जारी रहेगा अभियान : कौशिक
हिसार,
मां भ्रामरी देवी बनभोरी धाम ट्रस्ट ने अपने सेवा कार्यों के चलते 175 जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया। पीठ अध्यक्ष श्यामलाल कौशिक की देखरेख में वितरित की गई इन राशन किट में सात दिन का राशन है।
ट्रस्ट के पीठ अध्यक्ष श्यामलाल कौशिक ने बताया कि बरवाला व आसपास की ढाणियों में येे राशन किट वितरित की गई। ट्रस्ट की ओर से पिछले लगभग एक माह से ये सेवा कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक ट्रस्ट के सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे ताकि किसी जरूरतमंद को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से वितरित किये जाने वाली राशन किट में आटा, दाल, चाावल, मसाले, तेल व अन्य सामान शामिल है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से केवल हिसार जिले ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी ये राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ ऐसी संस्थाएं भी सामने आई है, जो बनभौरी धाम ट्रस्ट से राशन किट ले जाती है और बाद में अपने नाम से यह सामान वितरित करती है। उन्होंने कहा कि ये सेवा का कार्य है, इसलिए इन संस्थाओं को ऐसा करने की बजाय ट्रस्ट के साथ मिलकर या अपने स्तर पर काम करना चाहिए।
ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि जरूरतमंद की सेवा करना हर इंसान का धर्म है और संकट के समय हमें जरूरतमंदों की सेवा करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभर में लॉकडाऊन के जरिए कोरोना महामारी का खतरा कम करने का प्रयास किया जा रहा है और देश व प्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि जनता को जल्द से जल्द भयमुक्त किया जाए। इस स्थिति में हम अपने घरों में रहकर खुद को, परिवार को व आम जनता को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में ट्रस्ट द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इससे पहले ट्रस्ट की ओर सेे पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चैक भी दिया गया था।
इस दौरान सुरेन्द्र कौशिक के अतिरिक्त मुख्य रूप से शिवकुमार कौशिक, सत्यवीर कौशिक, राजेश कौशिक, सुरेश कौशिक, श्यामलाल कौशिक व रामनिवास कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी थे।