फतेहाबाद

मुस्तैद फतेहाबाद पुलिस ने 2 समाज के दुश्मनों को किया काबू

फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाऊन के बीच भी शैतान युवाओं की नसों में जहर फैलाने का काम करने के दुस्प्रयास में लगे हुए है। लेकिन फतेहाबाद पुलिस की मुस्तैदी से ये शैतान अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। दरअसल, जिला पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने के आरोप में दो युवकों को काबू किया है। युवकों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत की हेरोइन बरामद हुई है।

डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम गांव खाराखेड़ी के समीप गश्त पर थी, इस दौरान दो युवकों को संदेह के आधार पर रोक कर जब उनकी तालाशी ली गई तो उनके कब्जे से 84 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पूछताछ में आरेापियों ने पुलिस को बताया कि वे नशे की यह खेप दिल्ली के किसी नाईजीरियन से लाए थे और भट्टू में अपने एक साथी को देने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है।

Related posts

देवर पर पिस्तोल के बल पर अगवा करके रेप करने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाबा के यौन संबंधों की कई वीडियो हुई वायरल, बाबा बोला—मेरे खिलाफ बड़ी साजिश

ठेके पर लगी कर्मचारी ने डाक्टर को बुलाने के लिए मांगे 5 हजार रुपए, सिविल सर्जन ने जांच करने के दिए आदेश