हिसार

रक्तदान के लिए लगातार कार्य कर रहा यूथ ब्लड डोनर ग्रुप, युुवाओं से अपील

हिसार,
कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण रक्तदान का काम एक तरह से रूक गया है। समय—समय पर लगने वाले रक्तदान शिविर भी एक तरह से बंद हैं, जिस वजह से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगी हैै।
समय की नजाकत को समझते हुए यूूथ ब्लड डोनर ग्रुप दिन—रात मेहनत कर रहा हैै। ग्रुप के संदीप सैनी ने बताया कि हमारा ग्रुप हर समय सेवाओं के लिए तैयार हैै। इस काम में जन मानस सेवा समिति व श्री श्याम परिवार भी समय—समय पर मदद करता है। इसी के चलते देश में कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद भी यूथ ब्लड डोनर ग्रुप 100 से अधिक व्यक्तियों से रक्तदान करवा चुका है। उन्होंने शहरवासियों, खासकर युवा वर्ग से अपील की कि वे इस अभियान से जुडें और रक्तदान के क्षेत्र में आगे आएं ताकि थैलीसीमिया, कैंसर या अन्य किसी मरीज को समय पर रक्त मिल सके और किसी की जान न जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई युवा रक्तदान करना चाहता है तो संदीप सैनी के मोबाइल नंबर 7988816761, रवि सैनी के मोबाइल नंबर 7206519351, अश्वनी सिंह के मोबाइल नंबर 9034881639 तथा जितेन्द्र के मोबाइल नंबर 7015645846 पर संपर्क करके इस पुनीत कार्य के भागीदार बन सकते हैं।

Related posts

भाजपा से हर वर्ग परेशान, आने वाला समय इनेलो काः गंगवा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर बैंक के रक्तदान शिविर में 89 यूनिट रक्त एकत्रित

प्रवासी मजदूर पलायन