हिसार

डिप्टी सीएम दुष्यंत की ओर से भेजी सेनेटाइजर शहर के सभी मुख्य हिस्सों में बांटी

अब जरूरत के अनुसार भिजवा दी जाएगी सेनेटाइजर : श्योराण

हिसार,
राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला की ओर से भेजी गई सेनेटाइजर का शहर के मुख्य हिस्सों में वितरण कर दिया गया है। इस दौरान सफाई कर्मचारियों, रेहड़ी लगाने वालों व अन्य जरूरतमंदों को यह सेनेटाइजर दी गई। अब जहां पर जरूरत होगी, उसी अनुसार सेनेटाइजर भिजवा दी जाएगी।
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं जजपा नेता जितेन्द्र श्योराण नेे बताया कि फिलहाल शहर के मुख्य हिस्सों में सेनेटाइजर वितरित कर दी गई है। इसी कड़ी में आज अंबेडकर बस्ती, गांधी चौक, बस स्टेंड के पीछे ऋषि नगर, मलिक चौक आदि क्षेत्रों में सेनेटाइजर वितरित की गई। इस दौरान उनके साथ डा. दिनोदिया, गौरव सैनी, संजय, रामकुमार गोल्डी व आकाश बिडलान सहित अन्य नेता व समाजसेवी क्षेत्र के अनुसार उपस्थित रहे। इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंश के बारे में जानकारी देते हुुए अपने घरों में रहने तथा ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर जाने की हिदायत दी गई।
सेनेटाइजर वितरित करते हुए प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लिए सेनेटााइजर भिजवाए हैं। उनके निर्देशों के तहत विभिन्न क्षेत्रों में ये सेनेटाइजर बांटे जा रहेे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इस बीमारी पर रोक लगाने के प्रयास कर रही है लेकिन जनता के सहयोग के बिना सरकार का कोई भी अभियान या प्रयास अधूरा रहता है। ऐसे में हमें भी सरकार व प्रशासन का पूरा साथ देते हुए कर्तव्य पालन करना चाहिए।

Related posts

आदमपुर : महिला का रास्ता रोककर उसे गलत शब्द बोलने व गंदे-गंदे इशारे करने पर एक नामजद

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को किया नमन

CM आज करेंगे अग्रोहा कॉलेज का उद्घाटन, इसी सत्र से एडमिशन शुरु—जानें कुल सीट

Jeewan Aadhar Editor Desk