हिसार

सीसवाल में 3 पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग करवा रहा स्क्रीनिंग

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सीसवाल में गोरखुपर से पत्नी व बच्चे को लेकर गोरखपुरधाम एक्सप्रैस ट्रेन में आए 32 वर्षीय युवक, उसका 1 साल का बेटा व 28 वर्षीय पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीसवाल ग्राम पंचायत व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सैनिटाइजर का छिडक़ाव करवाया जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जहां ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर रही है वहीं बड़ों के लिए आयुर्वेदिक दवाएं भी दी जा रही है। पुलिस द्वारा नाके लगाकर गलियों को बंद किया गया है। एकसाथ गांव में 3 कोरोना के केस मिलने के बाद गांव में भय का माहौल बना है। गौरतलब है कि गांव सीसवाल निवासी 32 वर्षीय युवक 14 जून को गोरखधाम एक्सप्रैस ट्रेन में हिसार से अपनी पत्नी को लाने के लिए गोरखपुर गया था और वापिस घर आने के बाद 18 जून को हिसार नागरिक अस्पताल में सैम्पल दिया था जिसकी 20 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 24 जून को 1 साल के बेटे व पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को अग्रोहा धाम में क्वारंटाइन कर रखा है।

आदमपुर क्षेत्र में पॉजिटिव केस की संख्या हुई 21
आदमपुर व आसपास के गांवों में अब तक कोरोना के कुल 21 केस सामने आए है इनमें जहां 14 मरीजों को अस्पताल से डिस्जार्च किया जा चुका है वहीं 5 मरीजों को अग्रोहा व 2 को होम क्वारंटाइन किया हुआ है। आदमपुर मेें सबसे पहले 25 अप्रैल को गांव दड़ौली में गाजियाबाद से लौटा 29 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला था, इसके बाद 23 मई को दिल्ली से आए एक ही परिवार के 4 केस गांव मोहब्बतपुर में मिले। 29 मई को एक ही दिन जवाहर में मां-बेटी और हनुमान कालोनी में परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव मिले। शिव कालोनी निवासी उपनिरीक्षक की रिपोर्ट 1 जून को पॉजिटिव आई। हनुमान कालोनी में 3 केस मिलने के बाद 8 जून को परिवार की 2 बच्चियां पॉजिटिव पाई गई। 13 जून को रविदास नगर व जवाहर नगर में कोरोना के 2 पॉजिटिव केस पाए गए। 16 जून को जवाहर नगर में मुम्बई से आया 25 वर्षीय युवक और 17 जून को दिल्ली से लौटा आदमपुर मेन बाजार निवासी 38 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला। 20 जून को गांव सीसवाल निवासी 32 वर्षीय युवक और 21 जून को आदमपुर अनाज मंडी में 35 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली। अब 24 जून को गांव सीसवाल में मां-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related posts

पहले रक्तदान—फिर कन्यादान : आदमपुर में एएसआई ने बेटी की शादी में रक्तदान शिविर लगाकर मिशाल कायम की

राष्टï्र के प्रहरियों का कर्ज नहीं उतार सकते, लेकिन फर्ज तो अदा कर सकते हैं : मीणा

10 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम