पंजाब

कोरोना से जंग हारे एसीपी अनिल कोहली, मौत पर सीएम ने जताया शोक

लुधियाना,
जिले में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पद पर तैनात अनिल कोहली की कोरोना वायरस से लड़ते हुए मौत हो गई। अनिल कोहली की उम्र 52 वर्ष थी और 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि बाद में उन्हें सतगुरु प्रताप सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज (शनिवार) उन्होंने अंतिम सांस ली।

मृतक पुलिस अधिकारी अनिल कोहली की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उनकी हालत पहले से बेहतर है, जबकि उनके ड्राइवर और साथ काम करने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुख जताते हुए कहा, ‘ये बताते हुए बेहद दुखी हूं कि शुक्रवार को हमने एक अधिकारी गुरमैल सिंह कानूनगो को खो दिया, जबकि आज लुधियाना एसीपी अनिल कोहली को। इस आपदा की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स को खोना राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ हूं। पूरा पंजाब भी उनका साथ देगा।’

वहीं डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) पंजाब पुलिस ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि हमारे अधिकारी भाई अनिल कोहली जो सहायक पुलिस आयुक्त पद पर तैनात थे, COVID-19 से लड़ते हुए शनिवार दोपहर उनकी मौत हो गई। अनिल पिछले 30 सालों से पंजाब के लोगों की सेवा कर रहे थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

Related posts

सपना चौधरी के साथ धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलिस ने महिला को जीप के ऊपर बैठाकर घुमाया, जीप से गिरने से महिला घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

डांसर का खुलासा—सहेली ने नशे की लत में बेच दी 5 साल की बेटी