पंजाब

अमृतसर अटैक में पुलिस को बड़ी सफलता, मुख्यारोपी को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर स्थित निरंकारी मिशन में पिछले दिनों हुए ब्लास्ट में पाकिस्तान की ISI का हाथ होने की पुष्टि की है। बुधवार को उन्होंने बताया कि ब्लास्ट के 72 घंटों के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में दो लोग शामिल थे। इनमें से एक 26 साल के बिक्रमजीत सिंह को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है, उसका नाम अवतार सिंह है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि इस हमले में तीन लोगों की जान चली गई थी।

सीएम ने साफ कहा कि इसमें कोई भी सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है, यह पूरी तरह से आतंकवाद का मामला है। निरंकारी मिशन को निशाना बनाया गया क्योंकि यहां मौजूद लोग आतंकियों का आसान टारगेट थे। उन्होंने बताया कि हमारे पास पहले से ही सूचना थी कि दूसरे संगठनों को निशाना बनाया जा सकता है और ऐसे में हमने ऐहतियाती कदम उठाए और हमले रोकने में कामयाब रहे।

ISI हमले की मास्टरमाइंड
अमरिंदर ने बताया कि IED और काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आईएसआई काफी ऐक्टिव है। हमले में मास्टरमाइंड आईएसआई है और उसने कुछ लोगों का इस्तेमाल कर इसे अंजाम दिया। सीएम ने बताया कि इन लोगों ने पाकिस्तान की हथियार फैक्ट्री में बना ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। इसका लाइसेंस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास है। सीएम ने बताया कि हमले में जिस ग्रेनेड का इस्तेमाल हुआ, उसी तरह का कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ किया जाता है। इस ग्रेनेड में पेलेट्स भरे हुए थे।

पंजाब के सीएम ने पाक कनेक्शन के प्रूफ भी दिखाए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि पंजाब में शांति कायम रखी जाएगी। उन्होंने कई तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान शांति के माहौल को बिगाड़ने के लिए आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि कश्मीर के बाद अब पाकिस्तान पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों को अशांत करना चाहता है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पिता बना प्रेम में रोड़ा..बेटी ने सुपारी देकर करवा दी हत्या

किडनैप कर रेलवे ट्रैक पर बांधा, 2 ट्रैन गुजरने पर सही—सलामत बचा युवक

Jeewan Aadhar Editor Desk

PM मोदी बोले- फसलों का MSP बढ़ाने के बाद से कांग्रेस को नींद नहीं आ रही—देखें पूरा भाषण