देश

कोरोना वायरस ने ली SHO की जान

इंदौर,
कोरोना वायरस अब ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को अपना शिकार बनाने लगा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई है।

कोरोना वायरस की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश का इंदौर कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। इंदौर में बीते दिनों कई स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। इनमें पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी।

कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे। पिछले 10 दिन से अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। देर रात तीन बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Related posts

पाकिस्तानी विमान F-16 को भारतीय सेना ने मार गिराया, पाक का दावा— 2 भारतीय विमान गिराए, 1 पायलट को पकड़ा

Jeewan Aadhar Editor Desk

सपना चौधरी को लेकर भाजपा सांसद ने दिया विवादित बयान

अगले 24 घंटों में हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना, किसानों के लिए विशेष हिदायत