देश

कोरोना वायरस ने ली SHO की जान

इंदौर,
कोरोना वायरस अब ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को अपना शिकार बनाने लगा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच कोरोना पॉजिटिव पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई है।

कोरोना वायरस की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश का इंदौर कोरोना वायरस का बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। इंदौर में बीते दिनों कई स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। इनमें पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी।

कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी थे। पिछले 10 दिन से अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। देर रात तीन बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Related posts

प्रवीण तोगड़िया का दावा ‘मेरा एनकाउंटर करने निकली थी पुलिस’

ममता बनर्जी के भतीजा को CBI ने किया समन जारी, स्मगलिंग का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

जमानत पर बाहर आए रेप और अपहरण के आरोपी ने दोबारा किया अपहरण और हत्या