फतेहाबाद

गिरफ्त में आए युवकों का बड़ा खुलासा..सुनकर पुलिस रह गई दंग

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भूना इलाके में पुलिस की सीआईए टीम ने दो स्कूटी सवार युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपी भूना इलाके के रहने वाले है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान इन स्कूटी सवार युवकों को रुकवाया और इनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के लिए एसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी आलोक और नन्हा भूना इलाके के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों ने आसपास के इलाके में ही इस हेरोइन की सप्लाई करनी थी। फिलहाल यह हीरोइन कहा से लेकर आए हैं और किसे देनी थी इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

लोक डाउन और पुलिस सख्ती के बीच भी लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि लॉकडाउन के चलते नशेड़ी महंगे दामों पर हेरोइन खरीद रहे हैं। दिल्ली से उन्हें पुराने दाम पर हेरोइन मिलती है। इसलिए तस्कर रिस्क उठाकर भी हेरोइन की सप्लाई कर रहा है।

Related posts

आयुष विभाग की टीम ने विभिन्न कंटेंनमेंट जोन में इम्यून बूस्टिंग किट वितरित की

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा जिलाध्यक्ष को किसानों ने सुनाई खरी—खोटी, जानें पूरा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk

बैनर उठाए..फोटो खिंचवाएं..40 मिनट रैली चली..और फैल गई जागरुकता