फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
पिता ने दिन—रात मेहनत करके जमीन जायदाद बनाई। जमीन जायदाद बनाते समय पिता ने सोचा था कि उसके बच्चे काफी सुख—शांति और समृद्धि के साथ जीवन यापन करेंगे। लेकिन अब पिता की मेहनत से बनाई गई जमीन जायदाद ही उसके दोनों बेटों के लिए झगड़ा का कारण बन गई है। झागड़ा भी ऐसा की अब परिवार की महिलाओं की जान पर भी बन आई है।
टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
मामला जिले के मलवाला गांव का है। यहां जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में विवाद चल रहा है। इसके चलते 22 फरवरी को बड़े भाई ने छोटे भाई के घर मे घुस कर महिलाओं पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में महिलाओं को सिर में गहरी चोट आई है। पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। हालांकि बाद में आरोपियों ने कैमरों को तोड़ दिया, लेकिन डीवीआर में फुटेज पूरी तरह से सुरक्षित रह गर्ई।

पीड़ित परिवार ने नागपुर चौकी में शिकायत दी, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते पीड़ित पक्ष ने 9 मार्च को मीडिया को सीसीटीवी की फुटेज देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है।
