फतेहाबाद

जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी नागरिक अपना योगदान दें : समवर्तक सिंह

एडीसी ने महा सफाई अभियान चलाने पर कर्मियों की पीठ थपथपाई और बधाई दी

फतेहाबाद,
अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगरायुक्त समर्वतक सिंह ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि नगर निकाय कर्मचारियों द्वारा भी इस बारे अथक प्रयास किए जा रहे है। अतिरिक्त उपायुक्त ने विभाग के सफाई कर्मियों द्वारा महा सफाई अभियान चलाने पर बधाई दी और कर्मियों की पीठ थपथपाई। वे लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने कहा कि जिला को स्वच्छ बनाने में प्रदेश एवं देश में भी नंबर वन बनाने के लिए आमजन आगे आएं। खुले में कुड़ा-करकट न डालें। सभी के योगदान से ही हम मिलकर हमारे शहर को आगे ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को परिषद की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा, सफाई निरीक्षक महेश कुमार, सफाई दरोगा ईश्वर दत शर्मा, पवन कुमार, चंद्रभान और जगदीश कुमार रहें। उन्होंने बताया कि पूरे सचिवालय सहित आसपास के क्षेत्र में महासफाई अभियान चला कर सफाई करवाई गई है। समय-समय पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महासफाई अभियान चलाया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि वह फतेहाबाद शहर की समस्याओं को लेकर वह अत्यंत गंभीर हैं। लोगों की तकलीफ को अच्छी तरह से समझते हैं। शहर के अंदर बनी समस्याओं को दूर करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने सफाई कर्मचारियों का उत्साह वर्धन भी किया व उन्हें समाज का सच्चा सेवक करार देते हुए कहा कि यही सबसे बड़े अफसर हैं जो हमें रहने लायक माहौल देते हैं। इनकी तारीफ जितनी भी की जाए उतनी कम है। नगर आयुक्त ने कहा कि फतेहाबाद में जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कर्कट एकत्रित करने की योजना लाई जाएगी। इससे पहले फतेहाबाद में कूड़ा करकट गिराने के लिए जगह का प्रबंध करने के भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनसे मिल सकता है। क्षेत्र के विकास में हर एक व्यक्ति योगदान करें। मिलजुल कर कार्य करें व अपने शहर व समाज को आगे ले जाने का कार्य करें।

Related posts

कोरोना वायरस पर किसी विशेष जाति और समुदाय बारे टिप्पणी करना अपराध : एसपी

दुकान की दीवार तोड़ लाखों की चोरी को दिया अंजाम

आटो—कार की टक्कर में दर्जनभर घायल, उपायुक्त पहुंचे घायलों का हाल जानने