हिसार

गांव डोभी में करवाई गई फॉगिंग

हिसार,
निकटवर्ती गांव डोभी में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग करवाई गई है। शहीद ऐ आजम भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान आज़ाद सिंह हिन्दुस्तानी ने बताया कि पिछले एक महीने से देश मे फैली कोरोना वायरस महामारी से लोकडौन चल रहा है जिसमे सभी लोग अपने अपने घरों में है। जब इस महामारी से बचने के लिए गांव मे सेनिटाइज करवाया गया तो ग्रामीणों की समस्या आई कि मच्छर बहुत ज्यादा है इसका समाधान किया जाए नही तो मलेरिया व चिकगुनिया जैसी बीमारियां फेलने का खतरा और बढ़ सकता है। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए हमने निर्णय लिया कि गाँव मे फॉगिंग करवाई जाए। ताकि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके और मलेरिया जैसी बीमारिया ना फैले। दो हजार घरों की आबादी का गांव है जिसमे लगभग एक हजार घरों में फॉगिंग हो चुकी है बाकी के और कर दिए जाएंगे। इसमे जहां—जहां गंदा पानी, जोहड़ आदि को भी फॉगिंग किया जा रहा है क्योंकि सबसे ज्यादा मच्छर वहाँ पनपते है और फिर वो घरों में घुसकर बीमारिया पैदा करते है। इस मुहिम में पंच कृष्ण सुथार, धर्मपाल सुथार, पंच मास्टर मोहर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद, करणसिंह आदि साथियों ने सहयोग किया।

Related posts

आदमपुर : बाबा के जागरण में हुई महाभारत, लात—घुसे और कस्सी चली, 1 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

8 मई को फतेहाबाद में होने वाली पीएम की रैली को लेकर हुई बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk

समरसता दिवस पर प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित: डा.हर्ष मोहन