हिसार

भारतीय नव वर्ष व नवरात्रों के अवसर पर कार्यक्रम 13 को

हिसार,
हिंदू नववर्ष भारतीय कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से मनाया जाता है। इसे नव संवत्सर कहते हैं। गौपुत्र सेना अग्रोहा के तत्वाधान में अग्रविभूति स्मारक अग्रोहा में 13 अप्रैल को सुबह 7 बजे 21 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि अध्यक्ष प्रमोद स्वामी की अध्यक्षता में ओ3म लाईब्रेरी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। दुकानदार तथा ग्रामीणों को डोर टू डोर जाकर निमंत्रण दिया है और हवन कार्यक्रम को भव्य व सुंदर बनाने के लिए तैयारियां जा रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय नव वर्ष व नवरात्रों के अवसर पर कार्यक्रम करने का उद्देश्य हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार हो जन जन तक जागरूकता फैलें क्योंकि हम देखते हैं कि 1 जनवरी को अंग्रेजी नववर्ष मनाया जाता है। पाश्चात्य सभ्यता को त्यागकर हमारी संस्कृति पर गौरव करें।
इस दौरान शिवम हिंदू, विकास, प्रवीण मनदीप, पंकज, शमशेर, आयुष, रवि मोहित, कपिल, हरीश, गौतम नितिन, विकास, संदीप, दीपक अंशुल, विक्रम सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

सरकार की नीयत में खोट, बाजरा व धान की खरीद में कई अड़चन – बजरंग गर्ग

एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ पूरा होगा भाजपा सरकार का एक बड़ा वादा: कैप्टन अभिमन्यु

जनता के लिए परेशानी बना बिजली निगम कार्यालय की टंकी से बहता पानी