आदमपुर (अग्रवाल)
नशा मुक्ति को लेकर सोहनलाल वेल्फेयर ट्रस्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए आदमपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ट्रस्ट के चैयरमेन जसविंद्र सिंह जस्सी की अगुवाई में युवाओं ने क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में ट्रस्ट के सदस्यों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर शराब, स्मैक, हेरोइन, गांजा सहित सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के तस्करों पर नकेल कसने की मांग की।
इससे पहले युवाओं को सम्बोधित करते हुए जसविंद्र सिंह जस्सी ने कहा कि आदमपुर क्षेत्र सदा से शांतिप्रिय क्षेत्र रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में युवाओं में स्मैक, हेरोइन और गांजा जैसे नशे की प्रवृत्ति बढ़ी है। कुछ पैसों के लालच में इन नशों की तस्करी करने वाले समाज को बिखेरने और राष्ट्र को कमजोर करने का काम कर रहे है। ऐसे तस्कर समाज और राष्ट्र के सबसे दुश्मन है। नशे की प्रवृत्ति युवाओं के जीवन को अंधकार की तरफ ले जा रही है। इस स्थिती में सभी को मिलकर युवाओं को नशे से दूर करने का प्रयास करना है और तस्करों पर नकेल कसने के लिए एकजुट होना है।
इस अवसर पर विनोद बगला, आदित्य, ओमप्रकाश, मनोज, धर्मबीर काबरेल, भीम कालीरावण, पंकज गढ़वाल, सुनील गोदारा, अनिल भादू, संदीप भोड़िया, अशोक सारंगपुर, बजरंग लाखपूल, संदीप आदमपुर, राजेश चूली, अमित मांजू, पंकज सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित थे।