हरियाणा

हरियाणा सरकार की बड़ी कार्रवाई, SRL लैब पर लगाया बैन

चंडीगढ़,
कोरोना वायरस टेस्ट की गलत रिपोर्ट देने पर हरियाणा सरकार ने प्राइवेट लैब एसआरएल पर बैन लगा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस लैब चार निगेटिव मरीजों को पॉजिटिव बताया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लैब पर बैन लगाते हुए जांच बैठाई है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के आदेशानुसार चार प्राइवेट लैब को टेस्ट की अनुमति दी गई थी। इसमें एसआरएल लैब भी शामिल थी। इस लैब में अम्बाला की स्टाफ नर्स का सैंपल भेजा गया था, जिसे पॉजिटिव बताया था। फिर उन्होंने इसी नर्स का सैंपल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल और भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज खानपुर भेजा तो वहां की रिपोर्ट निगेटिव आई।

इसके बाद अम्बाला के शहजादपुर गांव के तीन मरीजों की रिपोर्ट भेजी गई तो वह पॉजिटिव बताई गई लेकिन दूसरी लैब में वे भी निगेटिव निकले। रिपोर्ट सही नहीं आने पर एसआरएल लैब पर फिलहाल बैन लगा दिया गया है। विज का कहना है कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को एसआरएल लैब के विरुद्ध जांच कर पूरी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

Related posts

शिक्षा विभाग ने दिव्यांगजनों की सीधी भर्ती के दिए आदेश

प्रद्युम्न मर्डर केस: हरियाणा पुलिस के अफसरों पर गिर सकती है गाज

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वामी सदानंद महाराज देंगे प्रत्येक राज्य को 11 लाख रुपए की सहायता, हरियाणा के सीएम को सौंपा चेक