हिसार

देवी भवन मंदिर में बांटे खाने के हजारों पैकेट

हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बाताया कि अग्रोहा धाम की तरफ से खाना वितरण अभियान की तहत आज 3600 खाने के पैकेट देवी भवन मंदिर में भोग लगाकर बांटे गए। जिसमें ऋषि नगर, न्यू ऋषि नगर, अंबेडकर बस्ती, मोरी गेट, ऑटो मार्केट फेस 2 झुग्गी झोपडि़यां, भैंस फॉर्म, मील गेट, 12 क्वाटर, बगला रोड़, जिन्दल क्लोनी, अनाज मंडी आदि एरिया में वितरण किए गए। बजरंग गर्ग ने बताया की भोजन पैकेट वितरण दौरान और तैयार करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मार्क्स के इस्तेमाल का पूरा-पूरा ख्याल रखा जा रहा है और उसी तरह भोजन तैयार करने वाले स्थल को भोजन तैयार करने से पहले व भोजन तैयार होने के बाद सैनिटाइजर किया जाता है। ताकि कोरोना वायरस से हर व्यक्ति सुरक्षित रह सके। खाना बनाने, पैकेट तैयार कराने व वितरण करने में अग्रोहा धाम के संरक्षक नंद किशोर गोयन्का, जेपी अग्रवाल, श्रीमति कुसम रालवासिया, राम कुमार रालवासिया, धीरज कुमार, कृष्ण खारिया, राजेन्द्र बंसल, बंटी गोयल, सीताराम सिंगला, वेद बंसल, सुभाष गुप्ता कोयला वाला, सुरेश कुमार मयिड, निरजन गोयल, केशव सिंगल, अनिस जैन आदि प्रमुख समाज सेवी ने भाग लिया।

Related posts

बेजुबान जानवारों के लिए भी खाने की चीजों की व्यवस्था कर रही प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन

कमला गई हरिद्वार, जेवर ले गए चोर

विभिन्न बाजारों के 48 दुकानदारों को मेयर व निगम आयुक्त ने सौंपे डिमांड लेटर