हिसार

कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात के लिए एचएयू में वाहनों पर सेनेटाइज छिडक़ाव अभियान

हिसार,
कोविड-19 के मद्देनजर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में भारत व हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों/शिक्षकों/ वैज्ञानिकों/कर्मचारियों व अंतरराष्ट्रीय छात्रावासों में रह रहें छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का निरंतर ध्याान रखा जा रहा है।
कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के निर्देशों के अनुसार सभी कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए आने के दौरान उनके फोर व्हीलर व टू व्हीलर पर सेनेटाइज का छिडकाव किया जाता है। विश्वविद्यालय में एसेंशियल सर्विसेज वाले कार्यालयों में, बैकों में, एटीएम, फील्ड फार्म इत्यादि पर सैनिटाइज-छिडक़ाव प्रक्रिया निरंतर गतिशील रहती है। सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और ऑफिसर को भी दिशाॠ-निर्देश दिए जा चुके हैं कहीं पर सेनेटाइज के छिडक़ाव में व मास्क वितरण में व संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही न बरती जाएं। विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय छात्रावासों में रह रहें छात्र व छात्राओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए विश्वविद्यालय के कैपंस हस्पताल के चिकित्सकों द्वारा हर दिन सेनेटाइज, स्वास्थ्य जांच प्रक्रिया, वन-टू-वन काउसलिंग चलती रहती है। विश्वविद्यालय के सभी प्रवेश द्वारों पर और विश्वविद्यालय के सभी भवनों के प्रवेश द्वारों पर कुलसचिव व चीफ सिक्योरिटी के देखरेख में सुरक्षा विभाग द्वारा कर्मचारियों को हैडं सेनेटाइज करवाके व तापमान मापक यंत्र द्वारा तापमान जांच करवाके प्रवेश करवाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए यह अभियान निरंतर चलता रहता है। विश्वविद्यालय का सिक्योरिटी विभाग मास्क सहित सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी निभा रहा है ।

Related posts

अगर देश का किसान आंदोलन हार गया तो फासीवाद बढ़ेगा : जग्गा

जाट धर्मशाला सभा के प्रशासक संतलाल पचार को हटाने की मांग

सूचना केंद्र सहायक राजकुमार बने अधीक्षक

Jeewan Aadhar Editor Desk