हिसार

अग्रोहा विकास ट्रस्ट ने भिजवाए खाने के हजारों पैकेट

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की तरफ से 3630 खाने के पैकेट ऋषि नगर, न्यू ऋषि नगर, मोरी गेट, आर्टो मार्किट फेस-2, अम्बेडकर बंसती, रेलवे रोड़, पुरानी सब्जी मंडी के पिछे, अनेकों झुग्गी-झुपडियॉ, देवी भवन, बगला रोड़ आदि अनेक जगह खाने के पैकेट वितरण किए गए। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज के सभी संस्थाए अग्रोहा धाम के नेतृत्व में पूरे देश में कोरोना महामारी में जरूरत मदद की सेवा में लेंगे हुए हैं। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार के अदेशों का पालना करते हुए आपसी दूरिया बनाए रखे और देशवासी घरों में ही रहे, घर में रह कर ही जरूरी काम निपटाएं। इस मौके पर अग्रोहा धाम के संरक्षक नन्द किशोर गोयन्का, श्रीमति कुसुम राजलिवाला, जय प्रकाश अग्रवाल, विनोद गुप्ता, कुल प्रकाश गोयल, धर्मेद गोयल, कमल सर्राफ, अनिष जैन (निशी), देवकीनन्द अग्रवाल, कृष्ण खारिया, सिता राम सिंगला, वेद बंसल, कृष्ण बंसल, सुभाष गुप्ता, मुकेश जैन, दौलत वर्मा, प्रवीन गर्ग झंडू, शिवम गोयल आदि प्रमुख समाज सेवी सेवा कार्य में लगे हुए है।

Related posts

दम तोड़ते कोरोना संक्रमण के बीच आदमपुर में मिले 3 संक्रमित

UPSC परीक्षा में हरियाणा में 14 और हिसार से 4 प्रतिभाओं ने पाया स्थान

काले बिल्ले लगाकर किया आशा वर्कर्स ने काम, सरकार पर अनदेेखी का आरोप