हिसार

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के जैन बने जिला प्रभारी

आदमपुर (अग्रवाल)
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के तहत आदमपुर भाजपा युवा नेता पवन जैन को हिसार का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। दिल्ली में हुई राष्ट्रीय स्तरीय बैठक में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने नियुक्ति पत्र देकर मन्नोनित किया।

इस दौरान 14 राज्यों से आए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। बैठक में केंद्रीय मंत्री के अलावा राज्यसभा सदस्य एवं अभियान के मुख्य सरंक्षक डा.जनरल डी.पी. वत्स, राज्य सभा सदस्य एवं वी.एस.सी. के चेयरमैन रघुनंदन शर्मा, अभियान के राष्ट्रीय संयोजक प्रवींद्र आचार्य, अध्यक्ष पुसेश आर्य, हरियाणा व हिमाचल के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र विजयवर्गीय, प्रमुख सरंक्षक श्याम जाजू, राष्ट्रीय अध्यक्ष आत्रे, महामंत्री प्रवीण बंसल, प्रदेशाध्यक्ष राजेश बातोरा, प्रदेश प्रभारी राममेहर आचार्य शामिल थे।

जैन ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया सहित अन्य पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा है इस योजना का उद्देश्य गरीब, पिछड़े व शोषित लोगों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है ताकि अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले की बैठक कर पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जल संरक्षण व फसल विविधिकरण समय की मांग : डॉ. ए.के. सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीबीएसई के एक्सीलेंस सेंटर से प्रमाणित हुआ लोटस का स्टाफ

Jeewan Aadhar Editor Desk

सुविधा पोर्टल पर ले सकते हैं रैली, रोड शो, हेलीकॉप्टर, सबकी ऑनलाइन अनुमति : उपायुक्त