हिसार

सामाजिक संस्था ब्रिज ऑफ नियमित रूप से पहुंचा रही जरूरतमंदों तक खाना

हिसार,
हांसी स्थित जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने वाली संस्था ‘ब्रिज ऑफ होप’ लॉकडाऊन के दौरान व कोरोना महामारी के संकट के चलते झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों, दूसरे राज्यों से आए मजदूरों तथा अन्य जरूरतमंदों के सामने उत्पन्न हुई भोजन की समस्या को देखते हुए नियमित रूप से उन्हें भोजन उपलब्ध करवा रही है। ब्रिज ऑफ होप संस्था के संचालक प्रोबीन कुमार तथा अन्य स्टाफ सदस्य नीलम ग्रोवर, रोमी सचान, सपना, नीरू, कांता देवी आदि मिलकर जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार करते हैं व इस कार्य में अपना सहयोग देते हैं। संस्था द्वारा पुलिस की सहयोग से तथा कोरोना संबंधी सावधानियां बरतते हुए भोजन वितरण का कार्य किया जाता है।

Related posts

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने विभिन्न क्षेत्रों में भिजवाई राशन किट व पका भोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केन्द्र में कोविड टीकाकरण का आयोजन, 361 लोगों को लगाई वैक्सीन

माइयड़ टोल प्लाजा पर क्रमिक अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा