भिवानी

कोरोना योद्धाओं के काम को सलाम करेंगी भाकियू महिला प्रकोष्ठ

सिवानी मंडी (प्रेम),
अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटे स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों को भारतीय किसान यूनियन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। यूनियन की महिला विंग की जिला प्रधान विनोद श्योराण ने जारी एक बयान में कहा कि पूरी दुनिया जहां कोरोना जैसी महामारी से भयभीत है वहीं हमारे कोरोना वीरयोद्धा अपनी जान की भी परवाह ना करके हमें इस महामारी से बचाने में लगे हुए है। विनोद ने कहा कि सबका अलग-अलग लेकिन हर क्षेत्र का देशवासियों के लिए अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन की महिला प्रकोष्ठ की तरफ से इन सभी योद्धाओं का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ताकि उनमें काम को सलाम किया जा सके। विनोद ने लोगों से भी इनका सम्मान करने की अपील की है।

Related posts

जाट समाज को आरक्षण मिलकर रहेगा : सांगवान

Jeewan Aadhar Editor Desk

इशारों ही इशारों में हवासिंह सांगवान खूब बरसे यशपाल मलिक गुट पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

खुले पड़े दंत अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेतावनी देकर करवाया बंद