भिवानी

लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

सिवानी मंडी (प्रेम),
लॉकडाउन की अवहेलना कर बाजारों में बेवजह घूमने वाले बाइकरों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से शहर के तीन मुख्य चौराहों पर पुलिस की तीन टीमों का गठन कर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटना शुरू कर दिया है जो बिना किसी वजह के बाजारों में घूम रहे है। शुक्रवार को पुलिस की इस सख्ती का असर भी दिखा। सामान्य दिनों की अपेक्षा आज वाहन चालक बाजारों में कम ही नजर आए। जो बाजारों में घूम रहे थे पुलिस की टीम ने उनका चालान काटने में जरा भी देर नहीं लगाई। इस बारे में थाना प्रभारी नरेंद्रपाल का कहना है कि पुलिस पिछले काफी समय से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है लेकिन कुछ लोग जानबूझ कर इसकी अवहेलना कर रहे है। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जो भी लॉकडाउन की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला मार्च, लोगों को दिया एकता का परिचय

सीवरेज सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

आॅटो—स्कूल बस की भिंडत, 2 महिलाओं सहित तीन की मौत