भिवानी

लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

सिवानी मंडी (प्रेम),
लॉकडाउन की अवहेलना कर बाजारों में बेवजह घूमने वाले बाइकरों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से शहर के तीन मुख्य चौराहों पर पुलिस की तीन टीमों का गठन कर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटना शुरू कर दिया है जो बिना किसी वजह के बाजारों में घूम रहे है। शुक्रवार को पुलिस की इस सख्ती का असर भी दिखा। सामान्य दिनों की अपेक्षा आज वाहन चालक बाजारों में कम ही नजर आए। जो बाजारों में घूम रहे थे पुलिस की टीम ने उनका चालान काटने में जरा भी देर नहीं लगाई। इस बारे में थाना प्रभारी नरेंद्रपाल का कहना है कि पुलिस पिछले काफी समय से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है लेकिन कुछ लोग जानबूझ कर इसकी अवहेलना कर रहे है। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जो भी लॉकडाउन की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित का सैंपल आया निगेटिव : डॉ. हरेंद्र

चलती गाड़ी में लगी आग, तेज हवाओं से आग हुई बेकाबू

जींद का कार्तिक बना दसवीं का टॉपर, अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे