भिवानी

हरियाणा शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा जुलाई में लेगा, सरकार के पास भेजी फाइल

भिवानी,
हरियाणा शिक्षा बोर्ड दसवीं व बारहवीं की शेष परीक्षाओं को जुलाई के महीने में पूरी करने का मन बना चुका है। लॉकडाउन के समय बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा चल रही थी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा है कि बोर्ड जुलाई माह की 4-5 तारीख के आसपास दसवीं व बारहवीं की बची हुई परीक्षा करवाने की सोच रहा है। इसके लिए सरकार के पास बोर्ड ने फाइल भेज दी है। सरकार अगर प्रपोजल पर मुहर लगा देती है तो यह परीक्षा आयोजित करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं को पूर्ण कराने में बोर्ड को केवल 10 दिन का समय ही लगेगा।

इसके साथ ही 10वीं के रिजल्ट पर बोलते हुए चैयरमेन ने कहा कि 20 या 25 मई को रिजल्ट निकाला जा सकता है। इसकी भी फाइल सरकार के पास भेजी है। 10वीं का रिजल्ट तैयार करवाया जा रहा है। हालांकि अभी 10वीं की साइंस की परीक्षा नहीं हुई है। बोर्ड बिना 10वी की साइंस की परीक्षा लिए भी रिजल्ट जारी कर सकता है। 10 कि बची हुई परीक्षा बाद में ली भी जा सकती है, इसका निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अगर बच्चों ने रुचि दिखाई तो बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा भी ऑनलाइन करवा लेगा।

Related posts

भीषण सड़क दुर्घटना: तीन कारों में हुई टक्कर, दो युवकों की मौत, कालीरावण के एक परिवार समेत 9 घायल

ट्राले व डम्पर के जाम में फंसी एम्बुलैंस, मरीज ने दम तोड़ा

चेयरमैन बोले,’परमिंद्र ढुल माफी मांगे’ नहीं तो करुंगा मानहानि का केस