रोहतक,
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम जेल से बाहर आने का पूरा प्रयास कर रहे है, लेकिन प्रयास सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। हरियाणा सरकार ने उसकी पैरोल अर्जी एक बार फिर खारिज कर दी है। डेरामुखी की मां नसीब कौर ने बेटे को तीन सप्ताह की पैरोल देने के लिए अर्जी डाली थी।
आवेदन में उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला दिया था, लेकिन हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को यह अर्जी खारिज कर दी। अर्जी खारिज करने से पहले सिरसा जिला प्रशासन ने डेरा प्रमुख की माता का मेडिकल करवाया। उसमें वे पूर्ण रुप से स्वास्थ मिली। इसके अलावा लॉकडाउन में भीड़ के एकत्रित होने को आधार बनाकर डेरा प्रमुख की अर्जी को खारिज कर दिया गया।
बता दें कि गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 25 अगस्त 2017 से बंद है । 28 अगस्त 2017 को जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत लगाकर राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी । इसके बाद उसे पत्रकार हत्या के मामले में भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।