जिले में मिला तीसरा कोरोना पॉजिटिव केस
मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर के गांव दड़ौली में 23 अप्रैल को गाजियाबाद से लौटा 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने से आदमपुर क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक व उसके परिजनों को अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है, उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। देर शाम को पुलिस ने गांव के सभी पांचों रास्तों को सील कर दिया है। गांव दड़ौली से आदमपुर रोड, चूली बागडिय़ान रोड, चूली कलां रोड, मोडाखेड़ा रोड, राजस्थान के बीराण रोड सीमा को सील कर दिया है। गांव दड़ौली निवासी युवक अपने दोस्त के साथ 23 अप्रैल को गाजियाबाद से लौटा था। युवक गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़ा है जबकि दूसरा साथी अन्य कंपनी में ट्रक चालक है। बताया जाता है कि युवक हिसार में सबसे पहले अपनी मौसी के घर गया और वहां काफी देर तक रहा। इस दौरान मौसी के घर नहाकर खाना खाया था। बाद में युवक ने अपने छोटे भाई को गांव दड़ौली से बाइक पर बुलाया। इसके बाद युवक ने हिसार के नागरिक अस्पताल में जांच करवाई। युवक अपने भाई के साथ बाइक पर गांव पहुंचा। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक के माता-पिता, भाई व पत्नी व अन्य को अग्रोहा में आइसोलेट किया गया। स्वास्थ्य विभाग युवक की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रहा है।
शाम को गांव में करवाई मुनादी
सूचना मिलते ही गांव में आदमपुर पुलिस ने मुनादी करवाई। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। रात को डी.एस.पी. नरेंद्र कुमार आदमपुर पहुंचे और गांव दड़ौली में निरीक्षण किया। बहराल प्रशासन गांव में यही अपील कर रहा है कि लॉकडाऊन के नियमों का पालन करते हुए लोग अपने घरों में रहे।
गांव को किया जाएगा सैनिटाइज
एहतियात के तौर पर गांव को विभाग द्वारा सैनिटाइज किया जाएगा। गांव में पॉजिटिव केस मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लग गया है। आदमपुर के कई गांवों को बफर जोन घोषित किया जाएगा।