हिसार

अभी 14 दिन कंटेनमेंट जॉन में ही रहेगी एमसी कॉलोेनी, अर्बन एस्टेट क्षेत्र

हिसार,
हिसार की एमसी कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटि बुजुर्ग की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उनकी मौत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। बुजुर्ग की मौत के चार दिनों बाद अर्बन एस्टेट क्षेत्र को बफर जो घोषित किया गया था, जो अभी जारी रहेगा। हाालांकि पुलिस द्वारा लगाए नाके शनिवार सुबह ही हटाए गये थे लेकिन शाम को प्रशासन ने ​फिर इस क्षेत्र को बफर जोन में ही रखे जाने की घोषणा कर दी।
प्रशासन का कहना है कि एमसी व डीसी कॉलोनी के कुछ निवासी पिछले दिनों रेड जोन (गुड़गांव) से आए हैं इसलिए एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जॉन की अवधि 14 दिन के लिए और बढ़ाई गई है। हाालांकि देर सायं पुलिस द्वारा इस क्षेत्र की दुकानें बंद करवाने व नाके लगाने की सूचना के बाद केवल अर्बन एस्टेट ही नहीं बल्कि पूरे शहर में अफवाह फेल गई कि यहां पर दो और केस मिले हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट कर दी और बताया कि एमसी व डीसी कॉलोनी के कुछ निवासी पिछले दिनों रेड जोन (गुड़गांव) से आए हैं इसलिए एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जॉन की अवधि 14 दिन के लिए और बढ़ाई गई है।

Related posts

एक्सटेंशन लेक्चरर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

प्रभातफेरी में कीर्तन से किया संगत को निहाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरू जम्भेश्वर के दिखाए रास्ते पर चलकर करें समाज व बच्चों का कल्याण : ओमप्रकाश राहड़

Jeewan Aadhar Editor Desk