उत्तर प्रदेश

शर्मनाक : लड़की की इज्जत की कीमत लगाई 5 जूते

अलीगढ़,
कोरोना संक्रमण के बीच पूरा विश्व आज भारत की तरफ देख रहा है…भारत दुनिया की उम्मीद बनकर उभरा है। लेकिन ऐसे समय में मानवता को शर्मसार करने की वारदात सामने आई है। वारदात में परमेश्वर कहलाए जाने वाले पंचों ने लड़की की इज्जत की कीमत लगाई और वो भी केवल 5 जूते।

मामला अलीगढ़ जिले के थाना दादों इलाके के एक गांव का है। यहां एक लड़की की इज्जत की कीमत गांव वालों की नजर में सिर्फ इतनी रह गई कि पंचायत करके आरोपितों को पांच-पांच जूते मरवा दिए और मुंह काला करके छोड़ दिया।

16 साल की लड़की सुबह शौच के लिए गई थी। घर आते समय गांव के दो युवक पीछे से आए और मुंह बंद कर उसे खेत में खींचकर ले गए। दोनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर फरार हो गए।

किशोरी ने घर आकर पूरी घटना बताई। मामला पुलिस तक जाता इससे पहले आरोपितों के पक्ष के लोगों ने मामले को सुलझाने का प्लान बना लिया। आनन-फानन गांव में एक पंचायत बुलाई गई और किशोरी को भी बुलवा लिया गया।

पंचों ने निर्णय लिया कि किशोरी दोनों को पांच-पांच जूते मारे। पंचों के सामने बेबस किशोरी ने ऐसा ही किया। फिर दोनों युवकों का मुंह काला कर के भविष्य में ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

पंचायत से घर आकर किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी। किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर इलाके की पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने गांव में घूम रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

72 की उम्र में 3 बदमाशों पर भारी पड़े रिटायर्ड मेजर

Jeewan Aadhar Editor Desk

पत्नी को खुश देखकर पति ने अश्लील साइट पर डाल दी उसकी तस्वीरें

Jeewan Aadhar Editor Desk

दूसरी कक्षा के छात्र की खेलते-खेलते हार्ट अटैक से मौत, पुलिस जुटी जांच में