हरियाणा

​हरियाणा से दिल्ली में नहीं होगी सब्जी की सप्लाई, सरकार ने लगाई रोक

चंडीगढ़,
कोरोना संक्रमण के चलते अब हरियाणा से दिल्ली में सब्जियां नहीं जायेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में सब्जियों की सप्लाई पर रोक लगा दी है।

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा प्रशासन को अलर्ट किया गया है। अगर कोई सब्जी लेकर आता है तो उस पर मामला किया जाएगा। इससे पहले हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि दिल्ली में कार्यरत कर्मचारी, जो हरियाणा में रहते हैं, वो कोरोना कैरियर बने हुए हैं।

इस वजह से अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि दिल्ली के कर्मचारी जो हरियाणा में रहते हैं उनके पास न बनाए जाएं, उन्हें दिल्ली में ही रखने की व्यवस्था की जाए।

Related posts

ड़ेरा सच्चा सौदा प्रमुख के लाइव प्रवचन की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका

सूरपाल अम्मू को कोर्ट ने भेजा 29 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में

प्रदेश सरकार बांटेगी मिर्च का स्प्रे