हिसार

निगम ने दस रूपये प्रति मास्क के हिसाब से लोगों को उपलब्ध करवाये कपड़े के मास्क

हिसार,
नगर निगम कार्यालय में बिना मास्क आने वाली महिलाओं और पुरूषों को सीपीओ ब्रांच के अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के बारे में जागरू किया। अधिकारियों ने महिला सेल्फ हेल्प गुप से तैयार करवाये गये मास्क प्रति मास्क दस रूपये के हिसाब से वितरित किये। सीपीओ ब्रांच इंचार्ज संदीप पूनिया ने बताया कि महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप से नगर निगम प्रशासन की ओर से कपड़े के मास्क तैयार करवाये गये है। प्रति मास्क दस रूपये के हिसाब से बेचा जा रहा है। नगर निगम कार्यालय में बिना मास्क आने वाले लोगों को सोमवार को दस रूपये के हिसाब से मास्क मुहैया करवाये गये। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों केबारे में जानकारी दी गई। यदि कोई व्यक्ति कपड़े के बने मास्क लेना चाहता है तो नगर निगम के कमरा नंबर सात सीपीओ कार्यालय से ले सकता है।

Related posts

बकरी पालन एवं प्रबंधन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में मिले 8 कोरोना पाॅजिटिव में से 6 महिलांए, आसपास के गांवों में मिले 5 संक्रमित

रोडवेज नेता डाबला के पुत्र को रॉड़ व डंडों से हमला करके घायल किया