धर्म हिसार

सत्संग-प्रवचन सुनने का अवसर गंवाना नहीं चाहिए : कृष्णानंद_

खरड़ अलीपुर आश्रम में 9 दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत समापन

हजारों श्रद्धालु व संत महात्मा हुए शामिल, अनेक ने ली दीक्षा, आश्रम में पूरा दिन चला भंडारा व प्रसाद वितरण

हिसार।
निकटवर्ती गांव खरड़ अलीपुर स्थित आश्रम में दीप्तानंद अवधूत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री श्री 1008 बंदीछोड़ महाराज स्वामी हरिहरानंद जी का पंचम निर्वाण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन हुआ। इस दौरान आश्रम के गद्दीनसीन श्री श्री 1008 श्री कृष्णानंद महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन रहा। श्री श्री 1008 सतगुरू बंदी छोड़ घीसा संत महाराज की अमृत वाणी के 51 अखंड पाठ किये गये। इसके अलावा काफी संख्या में आए संत समाज को सम्मानित किया गया। नित्य भजन संध्या का कार्यक्रम भी रहा। कार्यक्रम के दौरान महाआरती का आयोजन रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे से पूर्व गद्दीनसीन महामंडलेश्वर कृृष्णानंद महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस परमपिता परमात्मा ने हमें यह मानुष तन दिया है, उसका सिमरण हमें नित्य करना चाहिए। हमें भगवान को कभी भूलना नहीं चाहिए क्योंकि वे ही संसार सागर से तारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जो कोई अधीर होकर परमपिता परमात्मा का ध्यान लगाता है, उस पर भगवान की विशेष कृपा बरसती है। इसलिए यदि कभी सत्संग या प्रवचन सुनने का अवसर मिले तो उसे गंवाना नहीं चाहिए।
कार्यक्रम में श्री महंत देवेन्द्र दास जी खेखड़ा, महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रानंद गिरी जी, स्वामी ईश्वर दास जी सोनीपत, स्वामी सोमप्रकाश जी कलावड़, गोपालानंद जी हरिद्वार, दिव्यानंद जी नजफगढ़, स्वामी रजनीश जी महाराज पंजाब, स्वामी जितेन्द्रानंद जी सरस्वती, स्वामी कल्याणदेव जी आसोदा धाम, स्वामी शिवदास जी गरीबदास आश्रम हिसार, स्वामी मंगलानंद जी महाराज चांग, संत हरिपाल सिंह महाराज पंजाब, दिव्यानंद जी फतेहाबाद, कृष्णानंद जी हांसी, स्वामी सुखदेवानंद जी हिसार, साध्वी विशोका बाई कुरूक्षेत्र, साध्वी सुरेशा बाई चांग, स्वामी कैलाश दास सीसर, महंत फाल्गुनदास जी खेखड़ा, रत्नस्वरूप साहिब कबीर आश्रम हरिद्वार, स्वामी सदानंद जी जींद, राजेश्वरानंद जी हिसार व अवधेशानंद जी बहादुरगढ़ सहित हजारों श्रद्धालु व संत महात्मा उपस्थित थे।

Related posts

समाजसेवियों ने बैकुंठ धाम में लगवाया शैड

शांति निकेतन स्कूल की थ्रो बाॅल टीमों ने रचा इतिहास

वायदाखिलाफी के विरोध में जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने दिया धरना

Jeewan Aadhar Editor Desk