हिसार

पतंजलि टीम ने सातरोड खुर्द में मास्क व साबुन बांटे

हिसार,
गांव सातरोड़ खुर्द के वार्ड नंबर 11, कॉलोनी में कोराना वायरस से बचने के लिए जरूरतमंद मास्क बाटें।साथ में हर्बल साबुन वितरित की। पतंजलि योग समिति हिसार के योग शिक्षक नरेश शर्मा योगी के सहयोग से उनकी पूरी टीम तन-मन-धन से लगे हुए हैं। गांव को रोग मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है। अपने सुबह-सुबह योग और प्राणायाम के बारे में भी सभी को जागरूक किया और घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाकर और थोड़ी ही दूरी बनाकर रखने के बारे में भी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी गांव के लिए तथा अपने देश राष्ट्र के लिए ऐसे सामाजिक कार्य कार्य करते रहेंगे।कयोकि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाऊन हुआ है और मास्क पहनना तथा साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है इसलिए हमने साबुन व मास्क बांटे। इस दौरान अनिल, अभिषेक हरे राम, श्री भगवान, माही, अमित, कृष्णा पवन सहित अन्य महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

Related posts

सच्ची शांति और सुख प्राप्त करने के लिए मन की ज्योत जलाओ : आर.सी. मिश्रा

Jeewan Aadhar Editor Desk

चलती कार में लगी आग, एमजी क्लब के पास हुआ हादसा

एसई से मिलने पहुंचे लोग, अपनी कोठी से बाहर नहीं आए एसई : डॉ. जुनेजा