हिसार

भारत विकास परिषद ने कोरोना वेक्सीन के वितरण के लिए 2400 स्वयंसेवकों की सूची उपायुक्त को सौंपी

हिसार,
भारत विकास परिषद जिला का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को हिसार की सभी 11 शाखाओं के 2400 स्वयंसेवकों की सूची सहित पूरे विवरण का पत्र उन्हें सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उपायुक्त को कोविड-19 वैक्सीन के वितरण में प्रशासन से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक कोविड वेक्सीन वितरण अमर गोयल व प्रांत सेवा संयोजक कोविड वेक्सीन वितरण मनीष जैन, विवेकानंद शाखा हिसार से शाखा अध्यक्ष राजेश जैन एडवोकेट, वीर शाखा हिसार शाखा अध्यक्ष मदनलाल यादव, कैंट शाखा अध्यक्ष विजेंद्र यादव, विजय ठक्कर एडवोकेट व मानव सहगल एडवोकेट उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि देश में वेक्सीन वितरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत विकास परिषद के केंद्रीय अधिकारियों से संपर्क किया था। डॉ. हर्षवर्धन ने भाविप के अधिकारियों से कहा कि देश में वेक्सीन वितरण के लिए उनकी शाखा के कार्यकर्ता जिला स्तर पर प्रशासन का सहयोग करें। इसी के तहत यह सूची जिला उपायुक्त को सौंपी गई है।

Related posts

वित्तमंत्री बोले, ‘कलयुग का अभिमन्यु हूं..जो विरोधियों के षडय़ंत्रों को कामयाब नहीं होने देगा’

हिसार :पिकअप और गैस टैंकर में टक्कर, महिला की मौत—4 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आईटीआई में शुरू करेंगे मकान निर्माण की विधाओं का कोर्स, 300 करोड़ रुपये जारी होंगे : कैप्टन अभिमन्यु