हिसार

लॉकडाउन तक जरूररतमंद के लिए खाना पैकेट वितरण रसोई का काम जारी रहेगा : बजरंग गर्ग

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट की तरफ से आज 11वें दिन साथियों के सहयोग से 3300 पैकेट पूरी, रोटी, चावल, दाल, सब्जी, अचार, आम पन्ना का जूस आदि के शहर के अलग-अलग एरिया में विरतण किए गए। जरूरतमंदों को हर रोज देवी भवन में 1050 खाने के पैकेट वितरण किए जा रहे है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि शहर के सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि खुद अपनी गाडि़यों में जाकर जरूरतमंद को अपने हाथों से खाना वितरण कर रहे है। बजरंग गर्ग ने शहर के प्रतिनिधियों का खाना वितरण में सहयोग करने पर भी आभार प्रकट किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि लॉकडाउन तक जरूररत मंदद के लिए खाना पैकेट वितरण रसोई का काम जारी रहेगा।

Related posts

यात्री रैन बसेरे का उठाए लाभ, ठहरने की मिलेगी बेहतरीन सुविधा – मेयर सरदाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने शुरू किया जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री देने का अभियान

भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार ने अपने आवास पर मनाई डा. भीमराम अम्बेडकर जयंती