गुरुग्राम

गुरुग्राम DC के एक ऐलान से दिल्ली हुई दूर

गुरुग्राम,
हरियाणा सरकार अब गुरुग्राम—दिल्ली बॉर्डर को कल सुबह यानि 1मई से सील कर रही है। कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को कम करने के लिए कल सुबह 10 बजे से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। इससे पहले हरियाणा सरकार ने अपने सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी थी। केवल गुरुग्राम दिल्ली बार्डर को ही खुला रखा था। लेकिन अब इसे भी सील करने का फैसला लिया गया है।

इस संबंध में डीसी की ओर से आदेश जारी किया गया है। गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सील करने के साथ ही इन दोनों शहरों के बीच आवाजाही बिल्कुल बंद होगी। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ही आने-जाने की इजाजत होगी। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए पास वाले वाहन भी आ जा सकेंगे।

Related posts

मौत अपनी तरफ खींचकर ले गई धीरज को

जज की पत्नी और बेटे को मारी गोली, हमलावर मौके से फरार

5 फरवरी से DMRC चलाएगी गुड़गांव रैपिड मेट्रो