गुरुग्राम,
हरियाणा सरकार अब गुरुग्राम—दिल्ली बॉर्डर को कल सुबह यानि 1मई से सील कर रही है। कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को कम करने के लिए कल सुबह 10 बजे से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। इससे पहले हरियाणा सरकार ने अपने सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी थी। केवल गुरुग्राम दिल्ली बार्डर को ही खुला रखा था। लेकिन अब इसे भी सील करने का फैसला लिया गया है।
इस संबंध में डीसी की ओर से आदेश जारी किया गया है। गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सील करने के साथ ही इन दोनों शहरों के बीच आवाजाही बिल्कुल बंद होगी। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ही आने-जाने की इजाजत होगी। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए पास वाले वाहन भी आ जा सकेंगे।
Gurugram District administration has issued notification for enforcing stricter measures through curbs on cross-movement across all borders of the district from 10 AM on 1st May 2020. #Haryana pic.twitter.com/504xr0Yjdh
— ANI (@ANI) April 30, 2020