हिसार,
कोविड-19 महामारी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा नागरिक अस्पताल में 29 व 30 अप्रैल को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें 52 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की प्रधान डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी, निफा संस्था एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग से छोटे-छोटे रक्तदान शिविर सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के मद्देनजर इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के आयोजन उपरांत रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाते हैं।
रैडक्रॉस सोसायटी सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि 29 व 30 अप्रैल को 52 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया है। इससे रक्तकोष में रक्त की उपलब्धता बनी रहती है और जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है। भविष्य में भी रक्तदान शिविर रक्तकोष में ही आयोजित किये जाएंगे। जिला रैडक्रॉस सोसायटी स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का आभार प्रकट करती है तथा भविष्य में भी स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सहयोग मिलता रहेगा ताकि गर्भवति महिलाओं, थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों व जरूरतमंद मरीजों को रक्त का अभाव न हो।