हिसार,
सामुदायिक स्तर पर कोरोना वायरस से बचने के लिए डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर जया गोयल के निर्देशानुसार जिला हिसार के एमपीएचडब्ल्यू मेल फीमेल दिन रात एक किए हुए हैं। कोरोना महामारी के अभियान के तहत और मुस्तैदी दिखाते हुए सब्जी मंडी मिल गेट में आगंतुकों की रात्रि मे जांच के लिए एमपीएचडब्लू की टीमें गठित की गई है।
एमपीएचडब्ल्यू बजरंग सोनी, मंदीप राठी, धर्मबीर व सुमित ने बताया की विषम परिस्थितियों में भी एमपीडब्ल्यू पीछे नहीं हटेगा। वह कोरोना को हराने में अपना पूरा योगदान देगा। मंडी में आने वाले सब्जी क्रेता, विक्रेता, मंडी में आने वाले हैं चालक, परिचालक की गहनता से जांच की जाती है। थर्मल स्कैनर से तापमान मापा जाता है। खांसी जुखाम लक्षण वालों की पहचान की जाती है। इसके साथ ड्यूटी के दौरान पूरा रिकॉर्ड जैसे चालक परिचालक का नाम, उम्र, लिंग, उसका पूरा पता, गाड़ी नंबर, मोबाइल नंबर, गाड़ी कहां से आई है, कितने दिन का सफर था, इत्यादि पूरा विवरण दिया जाता है। शनिवार रात को ड्यूटी के दौरान करीब 150 से ज्यादा चालक परिचालक के साथ लगभग 310 से ज्यादा व्यक्तियो की जांच की गयी।