हिसार

सरकार व स्वास्थ्य विभाग की मदद करेंगे गुज​वि के स्वयंसेवक : भानखड़

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 45 स्वयंसेवक कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग की मदद करेंगे। स्वयंसेवकों की सूची जिला प्रशासन को भेज दी गयी है। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजक डॉ. अनिल भानखड़ ने बताया की विश्वविद्यालय इस बीमारी से निपटने के लिए प्रशासन का हरसम्भव सहयोग कर रहा है। प्रशासन की ओर से जो ड्यूटी दी जायेगी ये स्वयंसेवक उसे निभाएंगे। जरुरत पड़ने पर और स्वयंसेवक भी इस कार्य के लिए तैयार हैं। इन स्वयंसेवकों में सिद्धार्थ, चिराग गोयल, प्रियांशी, भारती, नीतू, अमित कुमार, अंकित, दीपांशु, अंकिता वर्मा, राजूजीत, अक्षय कुमार, दीपक, सोनू, परछाई गर्ग, विनय शर्मा, आरती, ट्विंकल, रोहित, संदीप, कशिश, सचिन, देवेन्द्र, मानसी, सुनील कुमार, दीपक कुमार, अभिनान्द, विक्रम चैहान, जयंत, भारत, सचिन, संदीप, अरुण सिहाग, राकेश, मोना यादव, विनय दुहन, हेमंत वर्मा, विकास, सविता, योगेश, आशा, प्रीतम कुमार, संजय, सोहन लाल, सुनील कुमार तथा मनीराम शामिल हैं।

Related posts

पैरा ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी तरूण ढिल्लो को सम्मानित करेगी एलआईसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

अभिभावक बोले—अनलॉक-3 में खुले स्कूल, ग्रामीण क्षेत्रों में 3—3 घंटे का हो ट्रायल

रंग ला रहा सेवानिवृति पर पौधारोपण करने का अभियान

Jeewan Aadhar Editor Desk