हिसार

हमारा उद्देश्य जरूरतमंद की सेवा करते हुए उन्हें खाना वितरण करना : बजरंग गर्ग

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसैन जी के आदर्शाें पर चलते हुए अग्रोहा विकास ट्रस्ट व प्रमुख समाजसेवियों के सहयोग से आज 15वें दिन भी हिसार में 3150 पैकेट अनेकों जगह वितरण किए गए साथ ही 1050 खाने के पैकेट देवी भवन में बाटे गए। उसके अलावा गाय को चारा और गुड, बंदरों को केले और मूंगफली, कुत्तों को बिस्कुट और रोटी, मछलियों को आटे की गोली, पक्षियों को बाजरा लाडा गया। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देवी भवन में जो भी जरूरतमंद खाने के पैकेट लेने आए उन्हें सोशन डिस्टेंसिंग में रहने की अपील की और मुंह पर मास्क या कापड़ा लगाने व बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी कहा जा रहा है। हमारा उद्देश्य जरूरत मंदद की सेवा करते हुए उन्हें खाना वितरण करना है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, नारायण दास बंसल, कृष्ण खारियां, पार्षद श्रीमति कविता जैन, जगमोहन मित्तल, पार्षद प्रतिनिधी सुशील शर्मा, प्रवीन केडिया, धीरज कुमार, सुरेश मायड, बंटी गोयल, विनोद गुप्ता, दीपक अग्रवाल, कुबेर शर्मा, विनोद गर्ग नव भारत आयल मिल, अनिष जैन, निरजन गोयल, दौलत वर्मा, केशव सिंगल आदि व एक कदम जिन्दगी की ओर के सभी पदाधिकारी ने सेवा कार्य में भाग लिया।

Related posts

नवजात शिशु को दुकान के आगे रखकर महिला हुई फरार : कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

श्री गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा ने जरूरतमंद को वितरित किया राशन व हरी सब्जियां

रोडवेज बस अड्डे से दो बसों की बैटरियां चोरी, पुलिस को दी शिकायत