फतेहाबाद

जिला योजना समिति में 4 सदस्यों का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिला योजना कमेटी में नगर परिषद व नगर पालिकाओं के चुने हुए पार्षदों में से चार सदस्यों का निर्विरोध चुनाव कर लिया गया है। नामांकन दाखिल करने की 14 मई तिथि निर्धारित की थी। कुल सात पार्षदों ने अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से तीन पार्षदों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए।
उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह ने बताया कि फतेहाबाद नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 से पार्षद अनिल कुमार गर्ग, टोहाना नगर परिषद से वार्ड नंबर 22 के पार्षद अजय कुमार, भूना नगर पालिका से वार्ड नंबर 4 की पार्षद मीना रानी और रतिया नगर पालिका से वार्ड नंबर 2 के पार्षद नरेश कुमार को जिला योजना समिति में निर्विरोध सदस्य चुना गया है। उन्होंने बताया इस समिति में जिला परिषद के 12 सदस्यों का चुनाव पहले ही सर्वसहमति से हो चुका है। अब इस समिति में जनप्रतिनिधियों के 16 सदस्य हो चुके हैं। समिति में चार सदस्य अधिकारीगण से लिए जाते हैं।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सत्ता से हटते ही याद आए दलित, हुड्डा का ऐलान— सत्ता में आते ही दलितों के कर्ज होंगे माफ, बिजली मिलेगी फ्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीएम उवाच—’तुम्हारे बाप की बस है, पब्लिक की बस है.. दूसरी बस आएगी उसमें चले जाना, बन रहे हैं यहां अंग्रेज..’

अमीरों की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए है फतेहबाद पुलिस!