हिसार

सीसवाल में विधिवत रूप से गेहूं खरीद का कार्य शुरू

मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
निकटवर्ती गांव सीसवाल के खरीद केंद्र पर सोमवार से ग्राम पंचायत की देखरेख में विधिवत रूप से गेहूं खरीद कार्य का शुभारंभ किया गया। करीब 24 साल पहले काटी गई मंडी में किसान टै्रक्टर-ट्राली में गेहूं लेकर आए तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा। खरीद कार्य का शुभारंभ करते हुए सीसवाल के सरपंच घीसाराम लुगरिया व जिला पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश दावां ने कहा कि गांव में खरीद को लेकर किसी भी किसान को कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी। केंद्र पर बिजली-पानी, शौचालय, साफ-सफाई की सभी व्यवस्था की गई है। उन्होंने किसानों से गेहूं की अच्छे से साफ-सफाई कर सुखाकर लाने की अपील की। खरीद अधिकारियों ने गांव के ही 10 किसान जिनमें धोलूराम, घीसाराम, जयपाल, कृष्ण कुमार, राजाराम, राजेंद्र, रामनिवास, ऋषि, सतपाल, शारदा की करीब 2,400 क्विंटल गेहूं की खरीद की। इस मौके पर दलीप सिंह बैनीवाल, कमल भाटी, ऋषि शर्मा, नरेश मैंबर, सतपाल, अनिल, विनोद आदि मौजूद रहे।

Related posts

पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की मांग पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लघु सचिवालय टाइपिस्ट यूनियन का गठन, बलवान बने प्रधान

आदमपुर में आलु ने लगा दिया हजारों का चूना, CCTV कैमरे से खुली पोल, जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk