तहसीलदार ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर टेलवाला कुटिया हनुमान मंदिर में श्रीरामचरितमानस सुंदरकाड प्रचारिणी सभा और श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से पिछले 38 दिनों से लगाए जा रहे भंडारे का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदमपुर के तहसीलदार अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। समापन पर आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदों की भोजन सेवा में सराहनीय योगदान देने पर 60 कोरोना योद्धाओं को तहसीलदार, सभा व समिति के पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तहसीलदार अशोक कुमार ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं की बदौलत आदमपुर में जरूरतमंदों को समय पर भोजन मिल पाया और कोई भी भूखा नही रहा। मंच संचालन पंचायत समिति के पूर्व वाइस चेयरमैन मांगेराम सिंगला ने किया। सभा के अध्यक्ष राजेंद्र भारती, कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर खंड कार्यालय से पटवारी भजनलाल, विनोद यादव, रामनारायण ग्रोवर, सुभाष चंद्र अस्तवाल, अशोक गोयल, सुरेंद्र नागपाल, सुभाष गर्ग, दलीप सिंह, नरेश गोयल, पवन जैन, मुकेश गोयल, रितेश गर्ग, पवन बंसल, मनोज गोयल, मुकेश गर्ग, शिवकुमार, देवेंद्र मित्तल, किरण, चंचल, वीना, कमलेश आदि मौजूद रहे।