हिसार

दरियाव सिंह धानक की तीसरी पुण्यातिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई : सुखबीर धानक

बच्चों को स्कूल बैग व फल बांटे

हिसार,
स्व. दरियाव सिंह धानक की तीसरी पुण्यातिथि लॉकडाऊन के कारण बड़े स्तर पर आयोजित न करके तलवंडी राणा स्थित भीख नहीं किताब दो संस्था के छात्रावास में संचालिका अनु चिनिया के सहयोग से प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों को स्कूल बैग व फल आदि वितरित किए गए। धानक समाज उत्थान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुखबीर सिंह धानक ने अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में पहुंचकर स्व. दरियाव सिंह धानक के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व. चौधरी दरियाव सिंह धानक ने अपने जीवन काल में हमेशा गरीब, शोषित व वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ी। वे हमेशा मुखर होकर वंचित समाज के लिए आवाज उठाते रहे तथा अपने जीवन काल में चौ. भजनलाल, चौ. बंसीलाल व चौ.देवीलाल आदि नेताओं के साथ कार्य किया।

भीख नहीं किताब दो संस्था की संस्थापक अनु चिनिया ने संस्था की ओर से सुखबीर सिंह धानक व उनके परिवार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भरतसिंह मलिक, ओमप्रकाश जलंधरा, उधमसिंह, प्रदीप सोनी, रिंकू मजोका, पवन कुमार, राजकुमार इंदौरा, सतीश सुरलिया, मीनू, गौरव, कविता आदि शामिल रहे।

Related posts

डॉ. संदीप सिंहमार विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के सदस्य नियुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज के कर्मचारी सरकार को गोड्डे टेकने के लिए मजबूर कर देंगे: नैन

पर्यावरण दिवस के मौके पर चौधरीवाली में रक्तदान शिविर व पौधारोपण का आयोजन