हिसार

बक्शी नगर निवासियों ने पुलिस कर्मियों व गुरुद्वारा श्री गोबिंदगढ़ के सेवादारों को किया सम्मानित

हिसार
श्री गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा द्वारा लॉक डाऊन के दौरान जरूरतमंद को राशन व भोजन वितरण करने पर बक्शी नगर निवासियों औमप्रकाश, राजकुमार, राजेंद्र कुमार, आर्य नगर से बिन्टू, राजू मिस्त्री, जग्गी मीटर, मनोज कुमार द्वारा पुलिस कर्मियों, प्रबंधक कमेटी श्री गुरुद्वारा गोबिंदगढ़ बीड के अलावा गुरुद्वारा के सेवादारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर निवासीयों ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में गुरुद्वारा गोबिन्द नगर बीड़ के सेवादारों द्वारा किया पुनीत कार्य सराहनीय है। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान करमजीत सिंह ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी सेवादार हर सेवा को तैयार है
गुरुद्वारा साहिब के प्रधान करमजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन की ओर से मुख्तार सिंह सब इंस्पेक्टर, रोहताश एसआई, प्रदीप कुमार हैड कांस्टेबल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्य ग्रंथी बाबा देसराज, निर्मल सिंह, अनिल, बलजीत सिंह पूनियां, भाना राम, विकास भाटिया, हरजेंद्र सिंह, गुरु प्रताप सिंह, प्रगट सिंह, स्वर्ण सिंह, प्यारा सिंह, जसवंत सिंह पूर्व सचिव सिंह सभा नागौरी गेट को भी सम्मानित किया गया।

Related posts

‘पन्ना प्रमुख’ रणनीति से हिसार में इतिहास दोहराने की फिराक में डा.कमल गुप्ता

बजट हो जाता है साफ, मगर शहर में स्वच्छता नहीं दिख रही

Jeewan Aadhar Editor Desk

डिफेंस कालोनी महिला मंडल ने मनाया अहोई अष्टमी का व्रत