हिसार

डिप्टी स्पीकर को रिटायर्ड ईटीओ ने दिया 21 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक

हिसार,
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को आज रिटायर्ड ईटीओ बलराज सभ्रवाल ने अपनी धर्मपत्नी रेनू सभ्रवाल के नाम से 21 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए भेंट किया। डिप्टी स्पीकर ने उनका व उनके परिवार का आभार व्यक्त करते हुए अन्य लोगों से भी कोरोना पीडि़तों की सहायतार्थ प्रदेश व केंद्र सरकार के कोष में दान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजेंद्र सांगवान, करतार सिंह व अरुण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आज भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है। हमें स्वयं तो इस बीमारी से बचने की आवश्यकता है ही, संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने की भी बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार इस बीमारी से देशवासियों को बचाने के लिए सफल प्रयास कर रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम सबका भी यह कत्र्तव्य बनता है कि हम राहत कार्यों में सरकार की मदद करें और कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग व सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

Related posts

मेरे लिए समाज पहले, राजनीति बाद में : कुलदीप

Jeewan Aadhar Editor Desk

ग्रामीणों की आपसी जिद के चलते सरपंची के 3 प्लान तक नही बनी गली

पैट्रोल, डीजल व बिजली की दरों में भारी वृद्धि से व्यापारी व जनता दु:खी- बजरंग दास गर्ग