हिसार

महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपायुक्त को भेंट किए 1500 मास्क

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को महिला एवं बाल विकास विभाग ने आज 1500 मास्क भेंट किए। ये मास्क आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा तैयार किए गए हैं। उपायुक्त ने विभाग की कर्मचारियों के मास्क बनाने के कार्य की सराहना की है।
महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने विभाग की अधिकारी-कर्मचारियों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को 1500 मास्क सौंपते हुए इनका उपयोग जनहित में करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि जिला में आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा 85837 मास्क तैयार किए गए हैं। ये मास्क सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर वितरित किए गए हैं। उपायुक्त ने आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा मास्क तैयार करने के कार्य की सराहना करते हुए उनसे आह्वान किया कि वे ग्राम स्तर पर तैनात अपनी कर्मचारियों के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक करें। लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने, फेस मास्क का इस्तेमाल करने, नियमित रूप से हाथ धोते रहने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रति प्रेरित किया जाए।

Related posts

गर्लफ्रेंड पर कॉमेंट करने पर भिड़ गए दो दोस्त..झगड़े में हो गई एक की मौत

पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल का भी लें प्रण : प्रोफेसर बी.आर. कम्बोज

अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने से घबरा रहा निगम प्रशासन : महला