हिसार

रक्षक की रक्षा अभियान के तहत 6350 किट वितरित, जारी रहेगा अभियान

हिसार,
‘रक्षक की रक्षा’ अभियान तायल फाउंडेशन, इंटैक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हिसार इकाई के तत्वाधान में रक्षक की रक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग को 1950 पीपीई किट और अन्य सुरक्षा सामग्री सौंपी गई। इससे पूर्व 200 रक्षा किट एम्बुलैंस चालकों के लिए दी गई। इसके साथ ही फतेहाबाद के सीएमओ को 1150 रक्षा किट व 100 पीपीई किट प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि नोवेल कोरोना वायरस से जंग के मैदान में स्वास्थ्य के विभाग के तमाम डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, नर्स, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा फील्ड में रात दिन घर-घर जाकर संदिग्ध मामलों की स्क्रीनिंग कर अभियान चलाया जा रहा है। रक्षक की रक्षा अभियान के अंतर्गत नागरिक हस्पताल में तायल फाउंडेशन, इंटैक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हिसार इकाई द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जया गोयल को सामग्री सौंपी गई। तायल फाउंडेशन से जुड़े शिवांग व इशान तायल ने बताया कि इस संस्था द्वारा अभी तक 6350 किट राज्य की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं को भेंट की जा चुकी है। रक्षक की रक्षा का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Related posts

जीजेयू प्रशासन को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, विद्यार्थी बैठेंगे धरने पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यार्थियों को देगा प्राइमरी तक किताबें फ्री, विद्यार्थियों को दी अनेक सौगात

Jeewan Aadhar Editor Desk

नाबालिग छात्रा से प्यार का नाटक.. फिर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग—मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk