हिसार

आदमपुर में धरना-प्रदर्शन के दौरान बजाया ढोल, क्षेत्र के पांच गांवों में किया रोड जाम

किसान बोले-सरकार को किया जगाने का प्रयास

आदमपुर(अग्रवाल)
अखिल भारतीय किसान मोर्चा के आह्वान पर आदमपुर, कोहली, चूली देशवाली, मोडाखेड़ा व काबरेल में किसानों ने रोड जाम किया। इस दौरान किसानों ने ढोल बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर आदमपुर थाने से पुलिस बल तैनात रहा। आदमपुर बाइपास पर प्रदर्शन की अध्यक्षता दलीप सिंह राहड़, नरषोत्तम मेजर, ओम विष्णु बेनीवाल, गांव काबरेल में धरने के अध्यक्षता महेन्द्र सिंह स्वामी, अनूप बैनीवाल व कपूरा बगला ने की, जिसमें भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

गांव मोडाखेड़ा में पूर्व सरपंच देवीलाल सिंवर के नेतृत्व में रोड जाम किया गया वहीं चूली देशवाली में ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर धरना-प्रदर्शन किया। आदमपुर में धरने को मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे पूर्व जिला पार्षद सुरेश कामरेड, सतवीर सिंह धायल व कृष्ण सावंत ने संबोधित किया। किसान सभा आदमपुर के कार्यकारी अध्यक्ष नरषोत्तम मेजर ने बताया कि क्षेत्र में पांच जगह लगे धरने में तहसील के लगभग सभी गांव की हाजरी रही व ढोल बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर सुभाष थालोड़, महेंद्र नंबरदार लाडवी, सतपाल सीसवाल, नरसीराम भाटी, सुरेश बॉक्सर, हजारीलाल, कुलदीप, कपिल खिचड़, महावीर थालोड़, भूपेंद्र कासनियां, सीताराम, आत्माराम ज्याणी, कृपाराम ज्याणी, शिबू गोदारा, जोगिंद्र लाडवी, सुनील, ओमप्रकाश सदलपुर, रघुवीर मंडेरणा, भूपसिंह गोदारा, हरिसिंह ज्याणी, लिजाराम, मुकेश, विक्रम सीसवाल, जोगेंद्र खिलेरी, अमित राड़, अमन, बलवंत जौहर, दयाराम सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Related posts

ड्रग प्रभावित गांवों को ड्रग मुक्त करने के लिये पुलिस चलायेगी जागरुकता अभियान

भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी की बेटी नित्या ने दसवीं में प्राप्त किए 92% अंक

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : पेपर देने गई छात्रा लापता

Jeewan Aadhar Editor Desk